STORYMIRROR

M BOSS मुस्ताक अली शायर

Romance

4  

M BOSS मुस्ताक अली शायर

Romance

One day you miss me

One day you miss me

2 mins
311


छोड़ कर गई तुम मुझे तन्हा अकेला

एक दिन तुम्हें भी मेरी कमी खलेगी

दिल से एक ही आवाज आती है

वन डे यू मिस मी


चुरा लिया है तुमने मेरी आंखों से नींदों को

तेरी रातें भी बिना सोए कटेगी

दिल से एक ही आवाज आती है

वन डे यू मिस मी


आग लगा दी है तुमने मेरे अरमानों को 

इस आग की तपिश में तेरी आरजू भी जलेगी

दिल से एक ही आवाज आती है

वन डे यू मिस मी


छन्नी छन्नी कर दिया है मेरे दिल को जख्मों से

चोट तेरे जिगर पर भी लगेगी

दिल से एक ही आवाज आती है

वन डे यू मिस मी


आंसुओं का समंदर नाम कर दिया है मेरे अश्कों से तेरी आंखें भी भरेंगी

दिल से एक ही आवाज आती है

वन डे यू मिस मी


दफन कर दिया है तूने मेरे इश्क को बेरहमी से

एक दिन तेरी चाहते भी मरेंगी

दिल से एक ही आवाज आती है

वन डे यू मिस मी


डूबा दिया है तूने मेरे प्यार की कश्ती को तेरी मोहब्बत की नाव भी तूफानों के बीच लूटेगी

दिल से एक ही आवाज आती है

वन डे यू मिस मी


बदनसीब बना दिया है तूने मेरे किस्मत को एक दिन तेरी तकदीर भी फुटेगी

दिल से एक ही आवाज आती है

वन डे यू मिस मी


धूल झोंक दिया है तूने मेरी आंखों में

तेरी आंखें एक दिन जरूर खुलेंगी

दिल से एक ही आवाज आती है

वन डे यू मिस मी


जला दिया है तूने मेरे घर को

येआग की लपटें तेरे आशियाने 

को भी छू लेंगी

दिल से एक ही आवाज आती है

वन डे यू मिस मी


धोखा दिया है तुमने मुझे मोहब्बत के नाम पर

एक दिन तेरे हक में भी बेवफाई मिलेगी

दिल से एक ही आवाज आती है

वन डे यू मिस मी


तड़प रहा हूं मैं बेइंतहा तुम्हारे लिए

एक दिन मेरी खातिर तुम भी जरूर तडपोगी

दिल से एक ही आवाज आती है

वन डे यू मिस मी।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance