नया सवेरा
नया सवेरा
यूं ना हो मायूस कभी,
होगा इक दिन नया सवेरा
हार ना मानो जिन्दगी से कभी
दूर होगा गमों का अंधेरा।
ना करो, नफरत किसी से,
मिल जुलकर तुम सबसे रहना
जिन्दगी के सुहाने सफर में
खुशी खुशी से रिश्ते निभाना।
मत डरो तूफानों से तुम,
धैर्य से करो उनका सामना
कोशिश करना कभी ना छोड़ो
इक दिन पूरा होगा सपना।
चाहे मिले ना मिले मंजिल,
हर काम लगन से करना
मेहनत की पक्की डोर से
ख्वाब सफलता के तुम बुनना।
खुद पर रखना विश्वास हमेशा ,
हौसलों को अपने बुलंद करना
पहुँच जाओगे जब ऊँचाई के शिखर पर
पैर हमेशा , जमी पर रखना।
