नववर्ष
नववर्ष
नववर्ष 2022
सबको बहुत बधाई
पर फिर मुसीबत आई
ओमिकरोन करोना का भाई
सुरक्षा आयामों की याद आई।
बड़ी मुश्किल से उबरे थे
कुछ राहत पाई थी
अव नववर्ष में फिर डरे हैं भाई।
इस मंगल बेला में
प्रभु से बस यही प्रार्थना
सब सुखी व स्वस्थ रहें
यही है बस मंगलकाना।
सब मास्क लगाएँ
सब दूरी बनाएँ
अपनी इम्यूनीटी को बढ़ाएँ।
2022 में सबकी मुसीबतें कट जाएँ
मासूम बच्चे स्कूल जा पाएँ
खेले कूदें खुशी मनाएँ
माता-पिता सुकून की साँस ले पाएँ।
सबके कर्म देशहित हों,
न कोई डर -भय हो,
सबका साथ सबका विकास हो
हमारा देश प्रगति की राह।
