STORYMIRROR

Krishna Bansal

Inspirational

4  

Krishna Bansal

Inspirational

नव वर्ष 20-21

नव वर्ष 20-21

1 min
225


नूतन वर्ष 20-21 आप सब के लिए शुभ हो, सुमंगल हो, तरंगित व रोमांचक हो, प्रसन्नता व खुशियां ले कर हाज़िर हो। चारों तरफ सुख व शान्ति की वर्षा हो। यही मेरी कामना है आप सब के लिए।


आइए, 

भूल जाएँ 20-20 को

करोना व लॉकडाऊन को 

चौदाह दिन के कोरेंटिन को

पल पल मृत्यु की प्रतीक्षा को।

हमारी हंसी छीनने वाली,

अवसाद और घावों भरी 

घटनाओं को। 

अब आ गया है 20-21 

आएं मुस्कुराऐँ

गले लगाएँ

जश्न मनाएँ।


भूल जाएँ

वैमनस्य, घृणा, द्वेष को 

तनाव व संघर्ष को

उन गलतियों को 

कर दी हमने 

जाने अनजाने में जो। 

नई शुरुआत करें।

बहुत जन बिछुड़ गए हमसे

प्रार्थना करें 

उनकी शान्ति के लिए।

फिर न आए 

कभी 20-20 

जैसा कोई अन्य वर्ष।

अब आ गया है 20-21 

आएं मुस्कुराएँ

गले लगाएँ 

जश्न मनाए।


स्वागत करें 

इस नूतन वर्ष का

संकल्प लें नए ढंग से जीने का।

केवल कहर ही नहीं ढाया इसने

सिखा भी गया है 

कई कुछ निराला।

शुद्ध हो गया है 

सारा वातावरण 

सारा पर्यावरण 

धुल गया है दिलों का ज़हर। 


और समझा गया है 

जीवन कितना क्षणिक है

कुदरत एक ऐसी महाशक्ति 

कुछ भी कर सकती है। 


अब आ गया है 20-21

आइए मुस्कुराएँ

गले लगाएँ 

जश्न मनाएँ।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational