नुकीला पत्थर
नुकीला पत्थर


सड़क के निर्माण में
लगता है
पत्थर , गिट्टी, छर्री
और
गर्म खौलते हुये
तारकोल से सनी
गिट्टी की परत
फ़िर उसे और
मुलायम बनाने के लिये
बारीक छर्री से सनी
गर्म तारकोल युक्त
नरम मुलायम परत
दब जाता है
नुकीला पत्थर
जो चुभता है
निर्माण से पहले
जो चुभता है
निर्माण से पहले!