नन्ही सी चिड़िया
नन्ही सी चिड़िया
एक नन्ही सी चिड़िया जो अपने नन्हे नन्हे पंखों के साथ
आसमां में उड़ना सिख ही रही होती है
कि पेड़ों पर बैठे अनेकों चील कौओं द्वारा उसे नोच लिया जाता है।।
और वो समा जाती है धरती की गोद में
दुबारा जन्म लेने के लिए।।
फ़िर से वही कालचक्र का आहार बनने के लिए
या इस बार कोई और आसमां होगा उसके लिए।।
