"नमन"
"नमन"
करो उनको नमन, जिन्होंने बचाया वतन।
देश के खातिर दफन हो गये।
कितने संकट सहें, पर डटे रहें,
लहू से सींचा था अपना चमन।
करो--------
बड़ा मुश्किल था काल, स्वतंत्रता का सवाल,
पर टस के मस नहीं हुआ, उनका घरम।
करो--------
