STORYMIRROR

Krutagna Pandya

Romance

3  

Krutagna Pandya

Romance

नजर गजल

नजर गजल

1 min
141


नज़र ना लग जाए तुझको किसी की इस लिए

तेरी आँखों का काजल बनूँगा..


तेरी खुशियों का आंगन ना रह जाए सुना

इस लिए तेरे पैरों की पायल बनूँगा..


अगर तुझको मोहब्बत किसी और से आज,

तुम दोनों ही का में हँसी कल बनूँगा..


मेरे हमसफ़र तू जिन राहों पे चल दे,

अगर कांटे हो उन पर तो मख़मल बनूँगा..


तुम यूँ ही बेगैरत हर जन्म में रहना,

मैं हर जन्म में टूटा शायर बनूँगा.. 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance