STORYMIRROR

Shashikant Shandile

Inspirational

1  

Shashikant Shandile

Inspirational

नजफ़ हैदर की पढ़ाई

नजफ़ हैदर की पढ़ाई

1 min
2.5K


नजफ़ हैदर बोल रहे है

पद्मावती एक कहानी है

पद्मावत साहित्य से आई

ऐतिहासिक परछाई है

 

पागल ठहरे शायद हिंदू

जो इतना आग बबूले है

मानो भैये हैदर की बातें

इसने जानी सच्चाई है

 

कहते हैं इतिहास न बोलो

कह दो फिक्शन की बुनाई है

मिल जाए प्रतिष्ठा थोड़ी

इसलिए ऐतिहासिक बुलाई है

 

एक बात तो मैं भी कह दूँ

हैदर जी ये सच्चाई है

आपने शायद गलत पढ़ा हो

पद्मावती ने जोहर पाई है

 

कई हैं ऐसे बोल रहे जो

पद्मावती एक कहानी है !

******************

शशिकांत शांडिले (एकांत), नागपुर

मो.९९७५९९५४५०


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational