STORYMIRROR

SHASHIKANT SHANDILE

Others

4  

SHASHIKANT SHANDILE

Others

प्रभु श्री राम आये है ...............

प्रभु श्री राम आये है ...............

1 min
6

प्रभु श्री राम आये है

बहुत से काम लाये है

क्या होगा एक मंदिर से

सुनो पैगाम लाये है


मिले जो रोजी लोगों को

इक ऐसा धाम लाये है

न भूखा कोई सो पाए

सीढ़ी बेदाम लाये है


जो भटके दरबदर कोई

उनका मक़ाम लाये है

जो बैरी है सनातन के

सबको लगाम लाये है


के मंदिर से शहर चमका

रौनक तमाम लाये है

अनेकों फायदे इसके

कई आयाम लाये है



Rate this content
Log in