STORYMIRROR

SHASHIKANT SHANDILE

Others

4  

SHASHIKANT SHANDILE

Others

जिंदगी ......

जिंदगी ......

1 min
17


शराफत की मौत है और

जज्बातों का खेल है

प्यार मोहब्बत बाते है बस

अरमानों की जेल है


रिश्तों की बन्दिश में बंधकर

खुदखुशी पर बेल है

किसका दुखड़ा कौन सुनेगा

हर तरफ एक सेल है


खून का क़तरा जाती पूछे

कैसा ये भी मेल है

अच्छा दिल पर खाली जेब तो

जिंदगी भी फेल है


कौन सगा है आज किसी का

रिश्ता भी कॉकटेल है

जब तक तू सुनता है किसी की

तब तक तू पटेल है


(पटेल जैसे महान आदमी)



Rate this content
Log in