निशान
निशान
कोने में अर्से से रखे
सामान को हटाने के बाद
रह जाता है एक निशान
कुछ उजला कुछ धुंधला सा,
हट गए सामान के
होने की याद दिलाता।
सामान जो होता है
अहम हिस्सा जीवन का
एक खास जगह घेरे हुए
भरते हुए एक अहसास
जिसका होना
होता है बहुत खास।
हटते ही वह सामान
छोड़ जाता है
एक धुंधले दाग के साथ
एक उजला स्थान
ठीक उसी तरह जैसे
किसी प्रिय के चले जाने से
हुए अन्धकार के साथ
होती हैं उसकी चमकीली यादें।