STORYMIRROR

Kavita Verma

Abstract

4  

Kavita Verma

Abstract

निशान

निशान

1 min
266

कोने में अर्से से रखे 

सामान को हटाने के बाद 

रह जाता है एक निशान 

कुछ उजला कुछ धुंधला सा, 

हट गए सामान के 

होने की याद दिलाता। 


सामान जो होता है 

अहम हिस्सा जीवन का 

एक खास जगह घेरे हुए 

भरते हुए एक अहसास 

जिसका होना 

होता है बहुत खास। 


हटते ही वह सामान 

छोड़ जाता है 

एक धुंधले दाग के साथ 

एक उजला स्थान 

ठीक उसी तरह जैसे 

किसी प्रिय के चले जाने से 

हुए अन्धकार के साथ 

होती हैं उसकी चमकीली यादें।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract