STORYMIRROR

robin tejpal

Abstract Others

3  

robin tejpal

Abstract Others

निशां

निशां

1 min
294

हमें रास्तों की ज़रूरत नहीं अब

हवाओं पे तेरे निशां मिल गये हैं 


भटकते थे सेहरा में कल तक मगर अब

तेरे छोड़े हुए कुछ मकां मिल गये हैं 


परिंदे हैं, उड़ते हैं रहते फ़िजा में 

कि उड़ते हुए कहकशाँ मिल गये हैं 


कफस में था कब से तसव्वुर में तेरे 

बयाबां में अब बागबान मिल गये हैं 


हमें रास्तों की ज़रूरत नहीं अब 

हवाओं पे तेरे निशां मिल गये हैं ।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract