STORYMIRROR

मिली साहा

Abstract Inspirational

4  

मिली साहा

Abstract Inspirational

नई पीढ़ी को सही मार्ग दिखाना है हमारा कर्तव्य

नई पीढ़ी को सही मार्ग दिखाना है हमारा कर्तव्य

2 mins
525

बहुत विश्वास और उम्मीद के साथ कुदरत देती है,

हाथ हमारे हाथों में, नई पीढ़ी के पूर्ण विकास का,


नई पीढ़ी को सही मार्ग दिखाना, है ये हमारा कर्तव्य,

मान रखना है हमें सदैव, कुदरत के इस विश्वास का,


बाल रूप होता है अबोध, निर्दोष सब सरल लगे जिसे,

हमें ही तो बोध कराना है उन्हें,नैतिकता के एहसास का,


पूर्वजों के आदर्शों, संस्कारों को नई पीढ़ी बोझ ना समझें,

इसलिए पल-पल महत्व समझाना है हमें इनके उजास का


शिक्षा के माध्यम से नई पीढ़ी को सिखा सकते हैं जीने की कला,

बस आवश्यकता है हमारी शिक्षा प्रणाली में एक नए बदलाव का,


शिक्षा का अर्थ केवल किताबों से कुछ ज्ञान प्राप्त कर लेना नहीं है,

शिक्षा को साधन बना सकते हैं हम संस्कृति,संस्कारों से जुड़ाव का,


शिक्षित करने के साथ-साथ उन्हें पूर्वजों की गाथा से जोड़े रखना है,

समाज, देश के लिए हमें आगाज़ करना होगा एक सार्थक प्रयास का,


भविष्य की आशा है नई पीढ़ी, इन्हें बचाना, संजोना है हमारा कर्तव्य,

समझाना है उन्हें ये चकाचौंध तो बस है पिंजरा, अंधकार के ग्रास का,


जीवन में एक नींव का कार्य करते हैं बाल्यकाल में दिए गए संस्कार,

समय रहते निर्माण करना होगा हमें चरित्र और सर्वांगीण विकास का,


अक्सर कई वजह से नई पीढ़ी पुरानी पीढ़ी को स्वीकार नहीं कर पाती,

आपसी तालमेल से ही अंत हो पाएगा पीढ़ियों में अंतर के, इस द्वंद का,


पुरानी पीढ़ियों को भी बदलते परिवेश की चुनौतियों को समझना होगा,

तभी तो एक सुगम मार्ग प्रशस्त हो पाएगा, इस नई पीढ़ी के विकास का,


कभी जिद कभी नादानियों का वहन कर उन्हें समझना, समझाना होगा,

ताकि आधुनिकता में भी वो महत्व समझें संस्कारों के प्रभाव का।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract