नहीं चाहिए💞
नहीं चाहिए💞
नहीं चाहिए बड़े बड़े वादे तुमसे
मुझे बस तुम्हारा साथ चाहिए
सात जन्मों का तो पता नहीं मुझे
तू आज और बस अभी चाहिए
नहीं चाहिए कीमती तोहफे तुमसे
मुझे तो बस थोड़ा वक्त चाहिए
चिपक कर बैठू साथ तेरे मैं
हाथो में बस तेरा हाथ चाहिए
नहीं चाहिए चांद तारे मुझको
मुझे बस एक हसीं रात चाहिए
सोई रहूं बाहों में तेरी मै
प्यार की एक सौगात चाहिए
नहीं चाहिए बंधन सात फैरो का
तेरे दिल में बस मेरी जगह चाहिए
जिंदगीभर का ना सही तो
पल में उम्रभर का प्यार चाहिए।
