नहीं आना (तुम्हीं आना- मरजावां)
नहीं आना (तुम्हीं आना- मरजावां)
आज जाना अगर,
छोड़ कर एक घर,
दो मुझे ये खबर,
क्या हुआ...!
है जुदाई ज़हर,
क्या करेगा असर,
तुम रहो, बेखबर,
है दुआ...!
अगर मैं भी, कहूँ तुमसे,
चले आओ, नहीं आना।
अगर साँसे रुके मेरी,
सुनो फिर भी, नहीं आना।।
कहाँ मुश्किल है इतना भी,
किए वादे निभा पाना,
ये है दस्तूर दुनियाँ का,
है मिलना फिर बिछड़ जाना,
इरादे गर तुम्हारे भी,
यही हों तो नहीं आना,
अगर मैं भी कहूँ तुमसे,
>चले आओ नहीं आना।।
कहीं बारिश, बरस जाए,
किन्हीं आँखों के पानी से,
समझ लेना, मैं आई हूँ,
निकलकर के, कहानी से।
दिए ज़ख्मों के मरहम या,
दवा बन के, नहीं आना।
अगर मैं भी, कहूँ तुमसे,
चले आओ, नहीं आना।।
©®By mE...
गीत- तुम्हीं आना
फ़िल्म- मारजावां
गायक- ज़ुबिन नौटियाल
गीतकार- कुणाल वर्मा
संगीतकार- पायल देव