नेकी
नेकी
नेकी का कोई मोल नही है
नेकी का कोई ढोल नही है
जो करते नेकी वो जानते है,
नेकी का कोई बोल नहीं है
आज ये दिखावे की रह गई,
उनके लिये ये अनमोल नही है
नेकी का कोई तोल नही है
पर लोगो मे सोल नही है
इसमे कोई भी होल नही है
नेकी का कोई मोल नही है
पर वो क्या समझेगे इसको,
जिसका कोई गोल नही है!