STORYMIRROR

Sneh Goswami

Abstract

3  

Sneh Goswami

Abstract

नदी

नदी

1 min
367


मैं नदी 

तुम्हारे नाम का उच्चार पाते ही

लपक ली थी

बीहड़ों को पार करती

जंगलो को फलाँगती

इस अहसास के तले


घने नेह की छाँव

बढ़ कर थाम लेगी हाथ मेरा

तुम्हारे देह की तपन

बनेगी लहर का उल्लास

तुम्हारे सांस की उतरन चढन

तुम्हारे वक्ष पर सर रख भूलूंगी 

जन्म जन्म की हर थकन


अनंत प्रेम की गहराइयाँ

उबार लेंगी ताप और संताप से

चली आ रही थी मैं

लगभग दौड़ती समाने को

तुम्हारी विशाल बाहों में

यहाँ तुम मेरे आने से बेखबर

मग्न थे अपनी विशालता के सम्मोहन के


अनेक छोटे बड़े नद नाले घेरे थे

तुम्हे अपने जल तरंगों में

और तुम उनके होने न होने से परे

अपनी ही लहरों में मचल रहे थे

उन लहरों को ही तुम्हारा मौन निमन्त्रण मान

किया था पूर्ण समर्पण


सोचा था

अपने भीतर की तमाम

मिठास, चपलता और उमंग भर कर

तुम्हारे उस कथित अस्तित्व का साथ बन जाऊँगी

पर अपना अस्तित्व गवां खारीपन ही हिस्से आया

खारी खारी पानी है सब ओर

यहाँ तक मैं भी खारी

मिठास ! ये मिठास क्या होती है ?  


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract