STORYMIRROR

Sudhir Srivastava

Inspirational

4  

Sudhir Srivastava

Inspirational

नारी शक्ति:आदि शक्ति

नारी शक्ति:आदि शक्ति

1 min
412

आदिशक्ति जगत जननी का

इस धरा पर

जीवित स्वरूप हैं

हमारी माँ,बहन ,बेटियां

हमारी नारी शक्तियाँ।

जन्म से मृत्यु तक

किसी न किसी रुप में

हमारी छाँव बनी रहती हैं

हमारी नारी शक्तियाँ।

ममता की मूर्ति ही नहीं

समय आने पर हमारे लिए

संहारक बन चंडी भी बनती

हमारी नारी शक्तियाँ।

जल सी सरल है तो

पत्थर सी कठोर भी,

घर में गृहलक्ष्मी है तो

सीमा पर तनकर खड़ी फौलाद सी।

मर्यादा का उदाहरण है तो

शीतल बयार भी।

आदिशक्ति के नौ रुपों का

दर्शन हैं नारी शक्तियां,

सच्चे मन से जब निहारेंगे

आदिशक्ति जगत जननी की

मनमोहक मूर्ति सी दिखती

हमारी नारी शक्तियाँ।

आदिशक्ति की जयजयकार के लिए

आधार भी बनती हैं

हमारी नारी शक्तियाँ ।

हमारे अंर्तचक्षु को खोलने

काम भी करती हैं सदा

हमारी नारी शक्तियाँ।

उनकी जय जयकार

भला कब किया हमनें

फिर भी हमारे हित के

हर काम करती हैं सदा

हमारी नारी शक्तियाँ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational