STORYMIRROR

Anjali Pundir

Inspirational

4  

Anjali Pundir

Inspirational

नारी हूँ मैं

नारी हूँ मैं

1 min
278


मैं नवल शती की नारी

थामे कंधों पर

दोहरी जिम्मेदारी,


निभा रही हूँ

आज

गृृृहस्थी भी

और राष्ट्र भी ।


उद्देश्य नहीं 

पालना महज

अपना घर संसार

रााष्ट्रोत्थान का

पथ भी

मैैंने किया स्वीकार ।


नारी का

विश्वास-समर्पण

यही उसकी 

पहचान है

इन्हीं के बल पर

विकसित हो रही

इस राष्ट्र की

शान है ।


ले जा रही

ये शक्तिरूपा

राष्ट्र-यान उत्थान पर ।

नमन...... नमन

हे आद्या शक्ति

नवल उन्नति

के विहान पर ।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational