STORYMIRROR

Roli Abhilasha

Inspirational

3  

Roli Abhilasha

Inspirational

नाम आसमाँ पर हमें लिखना है

नाम आसमाँ पर हमें लिखना है

1 min
282

मेरे उम्मीद के रंगों को जरा ऊपर तो उठाना

दूर तक छितरे नीलगगन पर अपना इंद्रधनुष सजाना है।


कुसुम यादों के सरोवर में मुरझाने न पाएं

रात वादों की अपने गहराने न पाए।


किसी के आने का संदेशा काग के सुनाने से पहले

खुलकर, निखरकर दिन के मुस्कराने से पहले।


रंग भरते हमें बहुत दूर जाना है

प्रवास करते हैं जो ठंड भर को यहां।


उन पक्षियों का डाली डाली नीड़ सजाना है

मेहनत, मदद, मुद्दतें लिखनी हैं।


खुशी की कूची से ख्वाहिशें भरनी है

झुककर धरती सा रहेंगे मगर ऊंचा सपना होगा।


काम ऐसा करेंगे आसमाँ अपना होगा।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational