STORYMIRROR

Roli Abhilasha

Others

2  

Roli Abhilasha

Others

बिन सपनों की रात

बिन सपनों की रात

1 min
375

एक झुकाव या झोंका 

क्या ला सकता था उसे मेरी तरफ़

या कि उसने अपनी दिशा

पहले से ही निर्धारित कर ली है

हवा के बहाव के साथ

उसे बहते चले जाना है

और मैं थका-थका सा उसके पीछे

कितनी दूर का सफर है ये

या कुछ तय ही नहीं

सभी कठपुतली से क्यों है समय के साथ

बेरोकटोक भागते रहते हैं

मैं भी तो हूँ वही जो सब हैं

मैं एक सुनहरा सफ़र क्यों नहीं

जिसकी नायाब मंजिल हो

कोई भटकन न हो रास्तों में

जो ना हो उसके पीछे कैसा भागना

जिस रात में सपने ही ना हों

तो क्या फ़र्क कितना जागना


Rate this content
Log in