STORYMIRROR

Kawaljeet Gill

Inspirational

2  

Kawaljeet Gill

Inspirational

मयस्सर

मयस्सर

1 min
915


बंगला हो या महल मयस्सर तो हो जिंदगी में

वरना सर छुपाने के लिए झोपड़ा ही काफी है।


स्वादिष्ट पकवान छप्पन भोज जिंदगी में मयस्सर तो हो

वरना पेट भरने के लिए तो सूखी रोटी भी काफी है।


महँगे महँगे वस्त्र पहनने की इच्छा

सब की होती है पर वो मयस्सर तो हो

वरना तन ढकने के लिए सस्ते वस्त्र भी काफी है।


महंगे-महंगे आभूषण सब की किस्मत में नहीं होते

इच्छाएँ पूरी करने के लिए नकली आभूषण भी काफी है।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational