मुझे याद करेंगे
मुझे याद करेंगे
कल गर मैं दुनिया से मुंह मोड़ लूं,
अपना शरीर छोड़ दूं।
अपनी आदतों में बच्चे मुझे याद करेंगे,
मुझसे मिले संस्कारों में मुझे याद करेंगे।
जायेंगे जब मंदिर मुझे याद करेंगे,
बचपन में मेरी उंगली पकड़,
मंदिर आना याद करेंगे।
जलेगा तुलसी में दीपक मुझे याद करेंगे,
मेरा तुलसी में दीपक जलाना याद करेंगे।
सुनायेगें बच्चों को कहानी मुझे याद करेंगे,
बचपन में मुझसे सुनी कहानी याद करेंगे।
करेंगे गाय के दर्शन मुझे याद करेंगे,
मेरा उनके हाथों गाय को रोटी
खिलाना याद करेंगे।
भूल जायेंगे स्कूल
टिफिन बच्चे मुझे याद करेंगे,
बचपन में उनका टिफिन लिए,
बस स्टॉप तक मेरा दौड़ जाना याद करेंगे।
करेंगे जब सूरज के दर्शन मुझे याद करेंगे,
मेरा सूरज को पानी पिलाना याद करेंगे।
देखेंगे पंछियों को चुगते हुए दाना
मुझे याद करेंगे,
मेरा उनके हाथों पंछियों को दाना
डलवाना याद करेंगे।
खिलेगा जब शरद पूनम का चांद,
देखकर चांदनी मुझे याद करेंगे।
चांदनी में छत पर बैठ
मेरे हाथों बनी खीर खाना याद करेंगे।
मेरी बातों आदतों में याद आती है मां,
अपनी आदतों में वे भी मुझे याद करेंगे।