मुझे सजा क्यो ?
मुझे सजा क्यो ?
मैंने किसी के साथ कभी बुरा नहीं किया,
पता नहीं मेरे साथ क्यूँ बुरा हो रहा है ।
मैंने कभी किसी को परेशान नहीं किया,
पता नहीं मै क्यूँ परेशान हो रहा हूँ ।
मैंने कभी किसी के बारे मे बुरा नहीं सोचा,
पता नहीं लोग मेरे बारे मे बुरा क्यूँ सोचते है ।
मैंने कभी किसी का दिल दुखाया नहीं,
पता नहीं मेरा दिल क्यूँ दुख रहा है ।
मैंने कभी किसी को सताया नहीं,
पता नहीं मै शिकार कैसे हो रहा हूँ ।
मैंने कभी किसी को मरने के लिये बोला नहीं,
पता नहीं मुझे इसका ख्याल कैसे आ रहा है।
