STORYMIRROR

Jitendra Meena

Abstract

3  

Jitendra Meena

Abstract

कौन है ?

कौन है ?

1 min
382

सब लिखते हैं पर

पढ़ता कौन है ?


सब कहते हैं पर

सुनता कौन है ?


सब सहते हैं पर

लड़ता कौन है ?


सब देखते हैं पर 

दिखाता कौन है ?


सब रोते है पर 

चुप कराता कौन है ?


आँसू बहते है पर 

रोकता कौन है ?


दर्द होता है पर 

छुपाता कौन है ?



এই বিষয়বস্তু রেট
প্রবেশ করুন

Similar hindi poem from Abstract