STORYMIRROR

V. Aaradhyaa

Classics Inspirational

4  

V. Aaradhyaa

Classics Inspirational

मुझे एतबार है

मुझे एतबार है

1 min
342

उल्फ़त की ज़िन्दगी पे मुझे ऐतबार है

हाँ,प्यार है,किसी पे मुझे ऐतबार है


बदले हैं रंग रोज़ वो इतने कि क्या कहूँ

गिरगिट की सादगी पे मुझे ऐतबार है


ता-उम्र दुश्मनी भी निभाएगा दिल से वो

दुश्मन की पुख़्तगी पे मुझे ऐतबार है


ख़ुद्दारियों की नींद से जागे हैं कब सनम

अपनी भी ख़ुफ़्तगी पे मुझे ऐतबार है


नफ़रत मिटाएगी कभी ख़ुद को ही एक दिन

नफ़रत की ख़ुदकशी पे मुझे ऐतबार है


मशहूर है जहान में बुलबुल की सादगी

उनकी भी सादगी पे मुझे ऐतबार है


 यूँ तो दोस्तों ने भी की है दुश्मनी मगर

क्यूँ फिर भी हर किसी पे मुझे ऐतबार है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics