STORYMIRROR

Chandramani Manika

Romance

3  

Chandramani Manika

Romance

मुहब्बत

मुहब्बत

1 min
211

गुले गुलशन गुलज़ार हुआ दिल

पुष्प गुच्छों सा बहार हुआ दिल,

महकने लगी मेरी अंगड़ाइयां तब ,

धड़कनों पर तेरी बेक़रार हुआ दिल।


फूलों की महक तेरे आने की ख़बर देती है

इंतज़ार करवाना तेरा मेरा सबर लेती है,

क्यूँ जान बूझकर तन्हाई का आलम बनाते हो ,

जानती हूँ स्वप्न मेरे तेरी नज़र लेती है ।


यारों मुहब्बत दूर से ही अच्छी लगती है

दिल में उतारो तो किसी को सच्ची लगती है,

सामने वाले के दिल का राज़ क्या जानेंगें हम

हमको ये दीवानगी अब अच्छी लगती है।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance