बीमारी
बीमारी
राजतंत्र के सिंहासन पर,
कुछ ऐसे अधिकारी हैं ।
कागज़ के टुकड़ों पर जीते ,
ये उनकी बीमारी है ।
ईमान , धरम की बात न करना ,
सब अफवाहें लगती हैं ।
कार्य हेतु लक्ष्मी का पूजन ,
जनता की लाचारी है ।
राजतंत्र के सिंहासन पर,
कुछ ऐसे अधिकारी हैं ।
कागज़ के टुकड़ों पर जीते ,
ये उनकी बीमारी है ।
ईमान , धरम की बात न करना ,
सब अफवाहें लगती हैं ।
कार्य हेतु लक्ष्मी का पूजन ,
जनता की लाचारी है ।