मुहब्बत है तुमसे।
मुहब्बत है तुमसे।


मेरे नाम से तेरे नाम का श्रृंगार करता हूँ
कैसे कहूँ, कितना मैं तुमसे प्यार करता हूँ?
तेरा ख्याल हर सुबह हर शाम करता हूँ
कैसे कहूँ, कितना मैं तुमसे प्यार करता हूँ?
जब से मिला है तू मुझे, मैं खो गया तब से
यादों में, तेरी बातों में, जाने कहाँ, कब से
तू मुझको मिल जाये यही फरियाद करता हूँ
कैसे कहूँ, कितना मैं तुमसे प्यार करता हूँ?
तू मेरा है, बस मेरा है, मेरा ही रहने दे
जो दिल में छुपी बात है, इक बार कहने दे
मुझे प्यार है तुझसे, ये कहने को तरसता हूँ
कैसे कहूँ, कितना मैं तुमसे प्यार करता हूँ?
तू हँसता है, तो हँसती है, ये ज़िंदगी मेरी
आँसू का कतरा गिरने ना दूँ, आँखों से तेरी
हर पल तेरी तस्वीर का दीदार करता हूँ
कैसे कहूँ, कितना मैं तुमसे प्यार करता हूँ?