STORYMIRROR

sandeeep kajale

Inspirational

3  

sandeeep kajale

Inspirational

मर्दानी

मर्दानी

1 min
270

जुल्म के खिलाफ लड़ो

खुद के लिए आगे बढ़ो


फैसला करो तुम सही

अगर अभी नहीं, तो कभी नहीं


मत समझना तुम हो अबला नारी

सबको दिखाना तुम हो सब पे भारी


हथियार तुम्हारा है, सिर्फ शिक्षा

किसीसे ना मांगाे रहम की भिक्षा


उम्मीद का दिया ना बुझने दो

नए खयाल मन में सुझने दो


बुराई का कर दो गमन

नयी सुबह का हो आगमन


मत भूल तू कल की रानी है

जीवनरण की तू असली मर्दानी है


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational