STORYMIRROR

Mukesh Kumar Modi

Inspirational

4  

Mukesh Kumar Modi

Inspirational

मनोबल जगाओ, सम्पूर्ण सफलता पाओ

मनोबल जगाओ, सम्पूर्ण सफलता पाओ

1 min
367

जीवन यात्रा में तुम जितना आगे बढ़ते जाओगे

छोटे बड़े विघ्नों को तुम अपने सम्मुख पाओगे


विघ्न और चुनौती तुम्हें शक्तिशाली बनाएगी

यदि साहस रखोगे तो तुरन्त समाप्त हो जाएगी


मन की अवस्था को जितना विशाल बनाओगे

सभी प्रकार के तूफान सहज पार कर जाओगे


जीवन जिसने दिया है एक वही हमें सम्भालेगा

आस्था रखो हर समस्या से वही हमें निकालेगा


एक प्रभु का संग और मन में हो आत्मविश्वास

विघ्न सभी सहयोग करेंगे बनकर आपके दास


अचल अडोलता के तख्त पर रहना विराजमान

जड़ से मिटा डालो हर समस्या का नाम निशान


श्रेष्ठ कर्म करते जाना तुम लेकर प्रभु का सहारा

सर्व समस्याओं का बोझ वो खुद पर लेगा सारा


जीवन नैया प्रभु के हाथ में डूब कभी ना पाएगी

सम्पूर्णता की लक्ष्य पर अवश्य तुम्हें पहुंचाएगी


प्रभु की छत्रछाया तले निरन्तर चलते ही जाओ

श्रेष्ठ मनोबल के दम पर सम्पूर्ण सफलता पाओ!


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational