मनोबल जगाओ, सम्पूर्ण सफलता पाओ
मनोबल जगाओ, सम्पूर्ण सफलता पाओ
जीवन यात्रा में तुम जितना आगे बढ़ते जाओगे
छोटे बड़े विघ्नों को तुम अपने सम्मुख पाओगे
विघ्न और चुनौती तुम्हें शक्तिशाली बनाएगी
यदि साहस रखोगे तो तुरन्त समाप्त हो जाएगी
मन की अवस्था को जितना विशाल बनाओगे
सभी प्रकार के तूफान सहज पार कर जाओगे
जीवन जिसने दिया है एक वही हमें सम्भालेगा
आस्था रखो हर समस्या से वही हमें निकालेगा
एक प्रभु का संग और मन में हो आत्मविश्वास
विघ्न सभी सहयोग करेंगे बनकर आपके दास
अचल अडोलता के तख्त पर रहना विराजमान
जड़ से मिटा डालो हर समस्या का नाम निशान
श्रेष्ठ कर्म करते जाना तुम लेकर प्रभु का सहारा
सर्व समस्याओं का बोझ वो खुद पर लेगा सारा
जीवन नैया प्रभु के हाथ में डूब कभी ना पाएगी
सम्पूर्णता की लक्ष्य पर अवश्य तुम्हें पहुंचाएगी
प्रभु की छत्रछाया तले निरन्तर चलते ही जाओ
श्रेष्ठ मनोबल के दम पर सम्पूर्ण सफलता पाओ!
