मंगल बेला से शुरुआत
मंगल बेला से शुरुआत
1 जून की कहूँ कहानी,
आज सुबह थी बड़ी सुहानी,
रुक-रुक कर आई बारिश,
रिमझिम पानी लाई बारिश,
हमने किया योग और ध्यान
ताकि रह सकें नीरोग और बलवान,
हमें यह संकल्प उठाना है.....
दृढ़ आत्मविश्वास और सकारात्मकता से,
इस कठिन दौर का नामोनिशान मिटाना है।
