STORYMIRROR

Vijay Kumar parashar "साखी"

Inspirational

4  

Vijay Kumar parashar "साखी"

Inspirational

मन

मन

1 min
263

आदमी यहां पर बूढ़ा तब होता है

जब उसका यह मन बूढ़ा होता है

आदमी का मन गर जवां होता है

फिर वो अस्सी में भी युवा होता है


जब निराशा दीप प्रज्वलित होता है

आदमी युवा होकर भी बस रोता है

जिसका मन सकारात्मक होता है

आग भीतर भी वो शबनम होता है


जो विचारों में ही आंसू लिये होता है

वो दरियाभर गम छिपाए हुए रोता है

जो इस सूरत में उदासी लिये होता है

उसका अन्तः शीशा टूटा हुआ होता है


जो लाख बार हार, हिम्मत न खोता है

उसके आगे यह आसमां छोटा होता है

वो एक दिन नभ परिंदा परवाज होता है

जिसकी सोच में उम्मीद परिंदा होता है


जो जीवन में कभी रोना नहीं रोता है

वो सदा ही हंसता हुआ चेहरा होता है

किसी का मन गर निराशावान होता है

वो स्वर्ण पिंजरे के तोते समान होता है


जिसके मन में, संतोष बीज होता है

वो फ़टे कपड़ों में भी रईस होता है

वो ही शख्स खुद से दुःखी होता है

जो अपने इस मन से दुःखी होता है


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational