STORYMIRROR

Neerja Sharma

Inspirational

3  

Neerja Sharma

Inspirational

मन

मन

1 min
11.9K

लाकडाऊन

करोना कहर

डर का आलम

हर किसी पर 

हर काम में 

हर जगह पर 

बस यही डर

कहीं करोना ?


मन के हारे हार

मन के जीते जीत 

करोना को हराइए

हँसकर लें जीत

एक बात तो पक्की

घर में गर रहेंगें हम

करोना नहीं आएगा।


डर कर जीने से 

बेहतर है हँसना

हालात से लड़ना

समझदारी दिखाना

दूरी बनाए रखना

हाथों को धोना

बस खुश रहना।


परिवार का साथ 

शक्ति का साधन

इमयूनीटी बढ़ाना

योग अपनाना

सात्विक खाना

हँसी खुशी रहना

बाहर न जाना।


कठिन समय है 

कट ही जाएगा 

बस एक ही प्रयास रहे 

खुश रहो ,खुश रखो

मुस्कुराहट की लहर से

डर को उड़ा दो

करोना को भगा दो।




Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational