STORYMIRROR

Sudhir Srivastava

Abstract

4  

Sudhir Srivastava

Abstract

मकड़जाल

मकड़जाल

1 min
259

अजीब सी दुविधा में हूँ

ये कैसे मकड़ जाल में फंस गया हूं,

जिसमें फँसने का तो

कोई औचित्य ही न था

फिर भी फंसकर रह गया हूँ

या यूं कहूँ खुद ही आकर फँस गया हूँ।

मगर अब जब निकलना चाहता हूँ तब

चाहकर भी निकल नहीं पा रहा हूँ,

जाल में जो हमसे पहले 

किसी दुर्घटना वश आकर फँस गए थे

वे भी अब मुस्करा रहे हैं,

जाल में फँसकर भी 

आजाद नहीं होना चाह रहे हैं

उल्टे मेरे पैरों में बेड़ियां डाल इतरा रहे हैं।

वो अब मुझे जाने नहीं दे रहे हैं

अपनी जिद भरे सद्भाव सम्मान से

भावुकता और अश्रुपूरित आँखों से

मुख्य द्वार पर अवरोध डाल

जैसे खुद शहंशाह हो रहे हैं

मुझे अपने साथ रखना चाहते हैं,

इसीलिए मेरे पैरों में शिला बाँध रहे हैं।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract