STORYMIRROR

Dr Jogender Singh(jogi)

Comedy

3  

Dr Jogender Singh(jogi)

Comedy

मिठाई

मिठाई

1 min
12K

गाय पर प्रस्ताव लिखो ?

परीक्षा में यह प्रश्न आया।

परीक्षार्थी एक बहुत चकराया।

याद उसको कुछ न आया।

बगल में झांका कईं बार ,

बताने को न कोई तैयार।


ताक झांक कर , पूछ पाछ कर,

प्रस्ताव किया यूं ,तैयार।

गऊ हमारी है, माता ।

गोबर इसका, काम में आता।

गोबर से बनते इसके,

रबड़ी , बर्फी , कलाकंद,

खाने में जिनको ,आता आनंद।


हिंदी अध्यापक , डंडा ले के तैयार,

बालक होनहार से मिलने को बेकरार।

बालक होशियार की हुई सुताई,

गोबर से क्यूं मिठाई बनाई?

गोबर से क्यों मिठाई बनाई?



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy