मित्रता
मित्रता


मित्रता कोई स्वार्थ नहीं
बल्कि एक विश्वास है
जहां सुख में हंसी मज़ाक से लेकर
संकट में साथ देने की जिम्मेदारी होती है
यहां झूठे वादे नहीं बल्कि
सच्ची कोशिशें की जाती हैं
"संबंध" बहुत ही अनमोल चीज़ है
इसकी हर किसी से उम्मीद ना रखें
क्योकि बहुत ही कम लोग
दिल का मोल जानते हैं।