STORYMIRROR

Nalanda Wankhede

Abstract

3  

Nalanda Wankhede

Abstract

मिल्कियत

मिल्कियत

1 min
414


वह तुम्हें अपना नहीं समझते 

तुम उन्हें कभी पराया मत समझना


वह तुम्हें इनसान नहीं समझते 

तुम उन्हें तभी भी सामान मत समझना 


वह तुम्हें मालिक का दर्जा नहीं देते 

तुम उन्हें फिर भी गुलाम मत समझना 


वह तुम्हारी मिल्कियत को पसंद नहीं करते

तुम उन्हें अपनी जागीर मत समझना 


वह मन का अपने चाहे जैसा करते 

तुम उनकी बेबसी को हथियार मत समझना 


वह तुम्हारे वजूद को अकारण नकारते

तुम उनकी बेचारगी को समझदारी मत समझना 


वह तुम्हारे दायरे को जबरदस्ती झुठलाते 

तुम उनकी झिझक को बेहयाही मत समझना 


वह साथ रहकर भी न रहते

तुम उनकी मौजूदगी को तिलिस्म मत समझना 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract