मिल्कियत
मिल्कियत
वह तुम्हें अपना नहीं समझते
तुम उन्हें कभी पराया मत समझना
वह तुम्हें इनसान नहीं समझते
तुम उन्हें तभी भी सामान मत समझना
वह तुम्हें मालिक का दर्जा नहीं देते
तुम उन्हें फिर भी गुलाम मत समझना
वह तुम्हारी मिल्कियत को पसंद नहीं करते
तुम उन्हें अपनी जागीर मत समझना
वह मन का अपने चाहे जैसा करते
तुम उनकी बेबसी को हथियार मत समझना
वह तुम्हारे वजूद को अकारण नकारते
तुम उनकी बेचारगी को समझदारी मत समझना
वह तुम्हारे दायरे को जबरदस्ती झुठलाते
तुम उनकी झिझक को बेहयाही मत समझना
वह साथ रहकर भी न रहते
तुम उनकी मौजूदगी को तिलिस्म मत समझना