STORYMIRROR

Seema Sharma

Inspirational

4  

Seema Sharma

Inspirational

मीठे -मीठे बोल

मीठे -मीठे बोल

1 min
453

जब भी अपना मुँह खोलो

मीठे मीठे बोल बोलो

राज दुलारे कहलाओगे

सबके प्यारे बन जाओगे


कटु वचन ना किसी को बोलो

बोलने से पहले शब्दों को तोलो

मृदुभाषी तुम कहलाओगे

सबके प्यारे बन जाओगे


 भाते सबको मीठे बोल

इनमें ना लगता कोई मोल

सोच समझकर तुम बोलो

जब भी तुम शब्दों को बोलो


चोट ना कभी किसी को पहुँचाओगे

व्यवहार कुशल तुम कहलाओगे

हृदय में सबके बस जाओगी

मीठे बोलो को जो गाओगे


जब भी अपना मुँह खोलो

मीठे- मीठे बोल बोलो

राज दुलारे कहलाओगे

सबके प्यारे बन जाओगे।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational