STORYMIRROR

Seema Sharma

Inspirational

4  

Seema Sharma

Inspirational

मेरी प्यारी गंगा नदी

मेरी प्यारी गंगा नदी

1 min
688

यूँ तो मेरे देश में अनेकों नदियां हैं बहती

पर उनमें मुझे प्यारी है मेरी प्यारी गंगा नदी

राजा भगीरथ लेकर आए धरा पर

शिव की जटाओं में समाई


स्वर्ग से उतरी धरती पर

मेरी प्यारी गंगा नदी

हिंदुओं की असीम आस्था में बंधी 

देवी रूप में पूजी जाती

सबके कष्टों को है हर जाती


मेरी प्यारी गंगा नदी

गंगोत्री हिमनद से निकलती

गोमुख उद्गम स्थल कहलाती

व्याकुल मन की प्यास बुझाती

मेरी प्यारी गंगा नदी


भागीरथी व अलकनंदा

देव प्रयाग में संगम करती

यहीं से गंगा रूप में जानी जाती

मेरी प्यारी गंगा नदी


हरिद्वार में जाकर श्रद्धालु

पावन गंगा में स्नान है करते

शुभ कामों में शुद्धिकरण को

अपनी गागर में गंगाजल भरते


अनेकों वृक्षों को सिचती जाती

खेतों में पानी भर जाती

जंगलों को हरा भरा कर जाती

मेरी प्यारी गंगा नदी


पूजा पाठ हो या हवन किसी के

सब अधूरा बिना गंगाजल के

जन्म जन्मों के पाप धो जाती

मेरी प्यारी गंगा नदी

मुझे प्यारी है गंगा नदी

हाँ मुझे प्यारी है गंगा नदी।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational