STORYMIRROR

राजेश "बनारसी बाबू"

Inspirational Others

3  

राजेश "बनारसी बाबू"

Inspirational Others

मीठे बोल

मीठे बोल

1 min
237

मीठी बोली दिलों को हर्षाती है,

मीठे बोल ही पल में झगड़ा मिटाते है।

जहाँ न आए काम चाकू छुरी मीठे बोल अपना जादू कर जाती है।

मीठी बोली क्रोधित व्यक्ति पल भी जादू कर जाती है।

मीठी बोली झट से मन पुलकित कर जाती है।

मीठी बोली बोलकर कोयल मन

को हर्षाती है।

कर्कश बोली बोल के कौआ मन को दुखित कर जाता है।

मीठी बोली दिल में प्यार जगाती है।

कटु बोली बोल के भाई में विद्रोह करवाती है।

मीठी बोली बोल किसी के दिल द्वार के खुलवाती है।

मीठी बोली हृदय को सौम्य शीतल कर जाती है।

कटु बोली बोल के मन को विचलित कर जाती है।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational