STORYMIRROR

Sushma Parakh

Inspirational

4  

Sushma Parakh

Inspirational

महात्मा गांधी

महात्मा गांधी

1 min
1.1K

अहिंसा के पुजारी, सत्य की करते सवारी ,

हँसकर  देते हर अपमान का  जवाब, 

साबरमती के संत तुझे कोटि-कोटि प्रणाम,

हिंदू ,मुस्लिम ,सिख और पठान ,तेरी राह पर 

हँसते हुए चल दिए जवान ,साबरमती के 

संत तुझे कोटि कोटि प्रणाम …………….


तिरंगा लहरायें अहिंसा के मार्ग से ,आज़ादी 

दिलायी बापू ने बिन तलवार बिन तोपों के 

वार से ,प्यार लुटाया प्यार पाया इस संसार 

से,साबरमती के संत तुझे कोटि कोटि प्रमाण ,

………………………:………………………


शांति ,अहिंसा और करुणा से जगत में प्रकाश 

फैलाया था अपने सुकर्मों से साबरमती का संत 

बनकर ये संसार महकाया था, हिंसा का दिया 

जवाब अहिंसा की धार से अंग्रेजो को सिखाया 

सबक़ सत्य की तलवार से आज़ादी दिलायीं ,

सत्य,अहिंसा और सिद्धांत से ………………….


साबरमती के संत तुझे कोटि कोटि प्रणाम।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational