महागौरी माता
महागौरी माता
या देवी सर्वभूतेषु मां महागौरी रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः
हे माँ गौरी रक्षा करो,
और हरो सारे संताप।
भक्तजन मिलकर करें,
सदा आपका जाप ।
दुर्गा अष्टमी आपका ,
पूजन शुभ हो, दूर हो पाप।
कारज सब सफल कीजिये ,
&
nbsp;हे माता भवानी आप।
अष्ट भुजा धारी माता है
और शेर की सवारी है,
माता आपके बिना तो
जग में ही अंधियारा है,
सूर्य का प्रकाश बन
दिया उजियारा है।