महादान अंगदान (खज़ाना)
महादान अंगदान (खज़ाना)
जिंदगी में कुछ ऐसा काम कर जाएं
यह जीवन किसी के काम आ जाए
मरने के बाद ही सही
कुछ ऐसा इंतजाम कर जाएं
जाने के बाद भी हमारी आँखे
किसी के सुनहरे सपने संजोले आए
किसी और के सीने में ही सही
यह दिल धड़कता ही रहे
और किसी की धड़कन बन जाएं
इस काया का हर अंग
किसी की मुस्कान बन जाएं
और इस काया का कतरा कतरा भी
अगर किसी के काम आ जाये
किसी को भी सही
यह खुशियों का खज़ाना मिल जाएं
किसी की बुझती रोशनी का दीया बन जाएं
अंगदान कर जीवन सफल बना जाएं
अंगदान कर जीवन सार्थक बना जाएं।।
