मेरी उड़ान मेरी थकान
मेरी उड़ान मेरी थकान
पंख थकने लगे है जरूर
पर उड़ान अभी और बाकी है
मंज़िल अभी भले ही दूर है
रास्ता अभी बहुत बाकी है
मन आराम करने को कह रहा है
पर पूरा सफर अभी बाकी है
थोड़ा किसी से रुक कर बात कर लूँ
पर ना कोई अब साथ साथी है
पंख थकने लगे है जरूर
पर उड़ान अभी और बाकी है
