मेरी नज़र सिर्फ लक्ष्य पर
मेरी नज़र सिर्फ लक्ष्य पर
मेरी नज़र सिर्फ लक्ष्य पर,
आये चाहे कोई भी पत्थर,
नहीं डगमगाते मेरे कदम।
मेरी नज़र सिर्फ लक्ष्य पर,
आंधी चाहे रोके रास्ता,
अटल हूँ मैं अपने पथ पर।
मेरी नज़र सिर्फ लक्ष्य पर,
कोई भटकाये ध्यान कितना,
एकाग्र चित्त रहूंगी उतना।
मेरी नज़र सिर्फ लक्ष्य पर,
चाहे जैसी भी हो परिस्थिति,
स्थित रहूंगी यही है इति।
मेरी नज़र सिर्फ लक्ष्य पर,
कर लिया है स्वयं को दृढ़,
अडिग है मेरा हर प्रण।
मेरी नज़र सिर्फ लक्ष्य पर,
हाँ, नहीं है अब कोई विकल्प,
ले लिया है मैंने ये संकल्प।
मेरी नज़र सिर्फ लक्ष्य पर।
