STORYMIRROR

Monika Baheti

Abstract Fantasy Thriller

4  

Monika Baheti

Abstract Fantasy Thriller

मेरे सपनो का घर 💫💙

मेरे सपनो का घर 💫💙

1 min
270

इस दुनिया से दूर मेरा एक आशियाना होगा,

मेरे ख्वाबो का घर कुछ अलग सा समुद्र के पास होगा,

उस समुद्र की लहरे मेरे घर को एसे छूती होगी

जैसे दिल मे पहली बार किसी से हुआ प्यार,

वो घर होगा चारो तरफ़ से हवादार उन खिड़कियों से

हवा मेरे दिल को एसे छुए जैसे एक प्रेमी को

अपने पिया के आस पास होने का होता हो आभास्,


उस घर मे एक छोटा सा बगिया

ऎसा होगा जहाँ होगा रंग भी रंगे फ़ूलो का बाग...

बाग मे खिलते फ़ूलो की मुस्कान ऎसी होगी

जो मुझे याद दिलाएगी हर पल उसकी मुस्कान..


कमरे की खिड्की ऎसी होगी उस खिड़की से

चाँद की रोशनी मुझे ऎसे छुकर जाये जैसे

मेरी धडकन हर रोज उसकी याद मे जग जाये,

मैं हर रात उस आसामन के चाँद को निहारु

ओर उसका चेहरा मुझे चाँद मे नज़र आए,


खुला आसमान ओर शान्ति का वो जहान होगा,

पंछी की वहा चह चहाट होगी,

जहाँ अदभुत सा नज़ारा होगा,

जहाँ ना कोइ अपना ना बेगाना होगा,

जहाँ हर पल चेहरे पर अनोखी मुस्कान होगी,

जहाँ निर्मल ओर सुनहरी पावन धरती होगी,


जहाँ मेरे दिल के यादों की हर रोज याद होगी,

वही अनोखी जगह मेरा एक आशियाना होगा,

जो इस दुनिया से दूर ओर अनजान होगा।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract