Kahkashan Danish

Inspirational

2  

Kahkashan Danish

Inspirational

मेरे मुरशिद

मेरे मुरशिद

1 min
185



तुमने चराग -ए- इल्म से, रौशन ज़हन को कर दिया।


बिखरे हुए इस बाग़ को, गुलज़ार तुमने कर दिया।


सदका़ -ए -जारिया हुआ, हमको दिया जो आपने।


झरना बहा कर इल्म का, दानिश हमें भी कर दिया



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational