मेरे जवान, मेरे किसान
मेरे जवान, मेरे किसान
ऊंचाई से ऊंचाई पर जवान खड़ा।
लंबाई से चौड़ाई पर मेरा किसान खड़ा।
बैरी के इंतजार में मेरा जवान खड़ा।
बारिश के इंतजार में मेरा किसान खड़ा।
शत्रु के सामने मेरा जवान जी जान लड़ा ।
आलस के सामने मेरा किसान जी जान से लड़ा ।
बर्फ के पहाड़ों में मेरा जवान गड़ा।
खेत के खलियानों में मेरा किसान गड़ा।
